Home राष्ट्रीय India-UAE CEPA: वाणिज्य सचिव बोले- भारत और यूएई समझौते से ज्वेलरी सेक्टर...

India-UAE CEPA: वाणिज्य सचिव बोले- भारत और यूएई समझौते से ज्वेलरी सेक्टर को मिलेगा फायदा

25
0

वाणिज्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम (B V R Subrahmanyam) ने शनिवार को कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच हुए ट्रेड एग्रीमेंट से डोमेस्टिक ज्वेलरी सेक्टर को यूएई के बाजार में ड्यूटी फ्री एक्सेस (Duty Free Access) मिलेगी, जिससे निर्यात (Exports) को अत्यधिक बढ़ावा मिलेगा.

दूसरी ओर खाड़ी देश को यहां के सोने के बाजार में अधिक एक्सेस मिलेगी, क्योंकि भारत 200 टन तक के गोल्ड आयात (Import) पर शुल्क में छूट देगा. भारत ने 2020-21 में यूएई से करीब 70 टन सोना आयात किया था.

वाणिज्य सचिव ने कहा, ‘‘हम सोने के एक प्रमुख आयातक देश हैं. भारत हर साल लगभग 800 टन सोना आयात करता है. इस विशेष समझौते में, हमने उन्हें 200 टन का टीआरक्यू (Tariff Rate Quota) दिया है, जहां शेष विश्व के लिए जो भी आयात शुल्क (Import Duty) लगाया जाएगा, उससे शुल्क हमेशा एक फीसदी कम होगा.’’

सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘इस तरह यूएई को सोने पर एक फीसदी मूल्य का लाभ मिला है. भारत के लिए सबसे बड़ा लाभ यह है कि घरेलू आभूषणों के लिए यूएई के बाजार में ड्यूटी फ्री एक्सेस मिलेगी. उन्होंने कहा कि अभी तक भारतीय आभूषणों पर 5 फीसदी शुल्क था, जो अब शून्य हो गया है जिससे जेम्स और ज्वेलरी सेक्टर को लाभ होगा.’’

100 अरब डॉलर पहुंच सकता है बायलेटरल ट्रेड
भारत और यूएई के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी एफटीए (FTA) पर हस्ताक्षर होने से बायलेटरल ट्रेड को अगले 5 साल में 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने और लाखों की संख्या में रोजगार सृजित करने में मदद मिलेगी. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को भारत और यूएई के बीच एफटीए (FTA) पर हस्ताक्षर होने के बाद कहा था कि कंप्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट यानी सीईपीए (CEPA) मई में प्रभावी हो सकता है और पहले दिन से ही भारतीय हित से जुड़े करीब 90 फीसदी प्रोडक्ट्स के लिए यूएई को निर्यात का रास्ता खुल जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here