Home छत्तीसगढ़ केन्द्रीय शिक्षा एवं साक्षरता संयुक्त सचिव राज्य स्तरीय विद्यालय सुरक्षा की कार्यशाला...

केन्द्रीय शिक्षा एवं साक्षरता संयुक्त सचिव राज्य स्तरीय विद्यालय सुरक्षा की कार्यशाला में प्रतिभागियों से हुए रूबरू

24
0

केन्द्रीय शिक्षा एवं साक्षरता संयुक्त सचिव श्री मनीष गर्ग आज राजधानी प्रवास के दौरान विद्यालय सुरक्षा पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यशाला का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा यूनिसेफ छत्तीसगढ़ एवं अर्पण एनजीओ छत्तीसगढ़ के सहयोग से किया जा रहा है। श्री मनीष गर्ग राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम चरण के तृतीय दिवस में सभी प्रतिभागियों से रूबरू हुए। इस अवसर पर संचालक लोक शिक्षण श्री सुनील जैन सहित स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मनीष गर्ग जी द्वारा वर्तमान परिदृश्य में सुरक्षा नियमों की जागरूकता को स्कूलों द्वारा लागू करने पर जोर दिया गया। उन्होंने आपदा प्रबंधन कार्यशाला की अब तक की जानकारी ली और समग्र शिक्षा की वेबसाइट पर शाला त्यागी बच्चों की जानकारी प्रबंध में अपलोड करने तथा उस पर सरकार द्वारा कार्य के लिए किए जाने की बात कही। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी श्री सुनील मिश्रा ने प्रशिक्षण की जानकारी दी। साक्षरता मिशन के सहायक संचालक श्री प्रशांत पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here