Home शिक्षा GATE 2022: आज से दो शिफ्ट में परीक्षा शुरू, देखें जरूरी गाइडलाइंस

GATE 2022: आज से दो शिफ्ट में परीक्षा शुरू, देखें जरूरी गाइडलाइंस

17
0

ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग, GATE 2022 परीक्षा आज यानी 5 फरवरी 2022 से शुरू हो गई है. GATE 2022 आईआईटी खड़गपुर द्वारा 5, 6, 12 और 13 फरवरी 2022 को 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जिसमें पहले शिफ्ट सुबह 9:00 से 12 एवं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 5:30 तक आयोजित की जाएगी.

परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही हैं, ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ कोविड प्रोटोकोल निर्धारित किए गए हैं. जिनका हर उम्मीदवार को फॉलो करना जरूरी है. यह गाइडलाइंस क्या है इसकी जानकारी नीचे साझा की जा रही है.

GATE 2022: इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन
-उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं, जिससे अंतिम समय में कोई समस्या ना आए.
-परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है. इसके बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
-हर उम्मीदवार का कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना भी अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा कोविड पॉजिटिव उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
-उम्मीदवार परीक्षा में किसी भी प्रकार के चार्ट, पेपर या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं लेकर जा सकेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here