संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग श्रेणियों के लिए इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 इंटव्यू की तिथि (UPSC ESE Interview Date 2022) घोषित कर दी है. अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी इंटरव्यू शेड्यूल को देख सकते हैं. जारी कार्यक्रम के अनुसार इंटरव्यू का आयोजन 25 फरवरी 2022 से 17 मार्च 2022 तक किया जाएगा.
बता दें कि मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. मुख्य परीक्षा (UPSC ESE Mains Exam 2021) का आयोजन 21 नवंबर 2021 को किया गया था. वहीं प्रारंभिक परीक्षा (UPSC ESE Prelims Exam 2021) का आयोजन 18 जुलाई 2021 को किया गया था. इस परीक्षा के जरिए कुल 266 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाना हैं.
UPSC ESE Interview 2022: ऐसे चेक करें इंटरव्यू शेड्यूल
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2.होम पेज पर दिए गए What’s New सेक्शन में जाएं.
3.यहां Interview Schedule: Engineering Services (Main) Examination, 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
4.इंटरव्यू शेड्यूल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5.अब उसे डाउनलोड करें.