रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल यहां महंत घासीदास संग्रहालय परिसर स्थित संस्कृति विभाग के मुक्ताकाशी मंच पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुजरात के सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने मनमोहक आकर्षक गुजराती लोक नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति दी, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल थे, अध्यक्षता पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल ने की। संस्कृति विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह और संस्कृति विभाग के संचालक श्री आशुतोष मिश्रा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री सहित अतिथियों ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। केन्द्र सरकार की योजना ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत गुजरात से आये नियति सांस्कृतिक ग्रुप के लोक कलाकारों ने गुजरात के सौराष्ट्र इलाके के प्रसिद्ध ‘उड़ाका गरबा’ की प्रस्तुति दी। इसी तरह से गुजरात राज्य के लोकनृत्य गरबा की प्रस्तुती नित्यामी ग्रुप ऑफ़ गुजरात के कलाकारों ने श्री प्रणव सागर के नेतृत्व में दी, उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ से लोक कलाकारों के सांस्कृतिक दल गुजरात राज्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के लिए वहाँ गए हुए हैं।