Home शिक्षा BPSC ऑडिटर प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी, इस Direct...

BPSC ऑडिटर प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी, इस Direct Link से करें चेक

18
0

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने ऑडिटर प्रारंभिक परीक्षा 2021(BPSC Auditor Prelims Exam 2021) का रिजल्ट (BPSC Auditor Prelims 2021 Result) घोषित कर दिया है. साथ ही आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा की फाइनल आंसर-की (BPSC Auditor Prelims 2021 Final Answer Keys) भी जारी कर दी है. अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर रिजल्ट और फाइनल आंसर-की चेक कर सकते हैं.

प्रारंभिक परीक्षा में कुल 14287 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 4259 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. ऑडिटर प्रारंभिक परीक्षा 2021(BPSC Auditor Prelims Exam 2021) का आयोजन 29 अगस्त 2021 को निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. पहले इस परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त 2021 को प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना मामलों के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था.

बीपीएससी ने (Bihar Public Service Commission) ने पंचायती राज विभाग में ऑडिटर के 373 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2020 से शुरू हुई थी और अंतिम तिथि 18 नवंबर 2020 थी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे.

BPSC Auditor Prelims 2021 Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट और फाइनल आंसर-की
1.सबसे पहले अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
2.होम पेज पर दिए गए Results: Auditor (Preliminary) Competitive Examination. (Advt. No. 67/2020) या Final Answer Keys :: General Studies – Booklet Series A, B, C, D के लिंक पर क्लिक करें.
3.रिजल्ट और फाइनल आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
4.रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें.
5.आंसर-की डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here