इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर मुख्य परीक्षा (IBPS SO Mains Exam 2022) का एडमिट कार्ड (IBPS SO Mains Admit Card 2022) जारी कर दिया है. अभ्यर्थी IBPS आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. एसओ मुख्य परीक्षा (IBPS SO Mains Exam 2022) का आयोजन 30 जनवरी 2022 को किया जाएगा.
बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा के लिए योग्य हैं. परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. आईबीपीएस की ओर से मार्केटिंग ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर और एचआर/कार्मिक ऑफिसर पदों पर भर्तियों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बिना एडमिट कार्ड के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में इंट्री नहीं दी जाएगी.
IBPS SO Mains Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1.सबसे पहले अभ्यर्थी IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
2.होम पेज पर दिए गए सीआरपी एसपीएल-XI के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
3.यहां पंजीकरण आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
4.एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5.अब उसे डाउनलोड करें.