नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, पोस्ट ग्रेजुएट यानि नीट पीजी 2021 का स्कोर कार्ड आज 9 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड, एनबीई द्वारा जारी किया जाएगा. इस स्कोर कार्ड में उम्मीदवार के व्यक्तिगत अंक होंगे और जो कि 50% All India Quota, एआईक्यू सीटों के लिए शुरू होने वाली काउंसलिंग में मददगार होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
NEET PG 2021 का परिणाम 28 सितंबर, 2021 को घोषित किया गया था. अंतिम परिणाम और उसके बाद की काउंसलिंग प्रक्रिया उम्मीदवारों को एमडी / एमएस / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने में मदद करेगी.
व्यक्तिगत स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी. उन्हें प्रवेश उद्देश्यों के लिए नीचे दिए गए श्रेणी-वार कट ऑफ से भी गुजरना होगा.
नीट पीजी 2021: कट ऑफ
यूआर/ईडब्ल्यूएस (50वां पर्सेंटाइल)- 302
ओबीसी/एसटी/एससी सहित पीडब्ल्यूडी (40वां पर्सेंटाइल)- 265
यूआर-पीडब्ल्यूडी (45वां पर्सेंटाइल)- 283
उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि कट ऑफ मार्क्स स्कोर कार्ड डाउनलोड करने पर जारी आधिकारिक नोटिस से लिया गया है.
नीट पीजी 2021: स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें
-उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – nbe.edu.in पर जाएं.
-होमपेज पर, ‘नीट पीजी’ टैब पर क्लिक करें और स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें.
-अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे एप्लिकेशन नंबर या जो पूछा जाए.
-NEET PG 2021 स्कोर कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
NEET PG 2021 के स्कोर कार्ड में अखिल भारतीय 50% कोटा रैंक और अखिल भारतीय 50% कोटा श्रेणी रैंक होगी. इस रैंक कार्ड के जरिए काउंसलिंग प्रक्रिया में मदद मिलेगी.