राज्य और केंद्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षा भी होने वाली हैं (Board Exams 2022). सिर्फ यही नहीं, सीबीएसई (CBSE Board Exams 2022) और सीआईएससीई बोर्ड (CISCE Board Exams 2022) की टर्म 2 परीक्षाएं भी होनी हैं. इनके अलावा स्कूली स्तर पर सभी क्लासेस के यूनिट टेस्ट भी चलते रहेंगे. ऐसे में छात्रों पर पढ़ाई का काफी दबाव है. लेकिन परीक्षाओं का यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि अपनी सेहत का ध्यान न रखा जाए (Exam Preparation Tips).
साल 2022 के शुरुआती महीनों में कई परीक्षाएं आयोजित होनी हैं. इनमें सीटीईटी 2021 (CTET 2021), यूपीटीईटी 2021 (UPTET 2021), एनडीए परीक्षा 2022 (NDA Exam 2022), बोर्ड परीक्षा 2022 (Board Exams 2022), जेईई मेन 2022 (JEE Mains 2022), यूपीएससी मेन्स 2021 (UPSC Mains 2021) आदि शामिल हैं. सभी परीक्षार्थियों के लिए यह समय काफी कठिन होता है. अगर आप इनमें से किसी भी परीक्षा में हिस्सा होने वाले हैं तो आपको पढ़ाई-लिखाई के शेड्यूल के साथ ही अपनी तबियत का भी खास ख्याल रखना चाहिए (Study Schedule).
बनाएं स्मार्ट स्टडी शेड्यूल
किसी भी परीक्षा को क्रैक करने के लिए एक स्मार्ट स्टडी प्लान होना बहुत जरूरी है (Study Schedule). यहां स्मार्ट स्टडी प्लान का मतलब है अपने टाइम और सिलेबस को कुशलतापूर्वक मैनेज करना. आपका स्टडी शेड्यूल अच्छी तरह से ऑर्गनाइज्ड होना चाहिए जिससे आप अच्छे अंक हासिल कर सकें.
बेसिक्स का क्लियर होना है जरूरी
परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले अपने पूरे सिलेबस का विश्लेषण करें और उन विषयों को चिह्नित करें, जिनमें ज्यादा एकाग्रता की जरूरत होती है. सिलेबस के बेसिक्स से विषयों की तैयारी शुरू करें. अगर आपके बेसिक्स क्लियर हैं तो आप उच्च स्तरीय प्रश्नों को हल कर सकेंगे. पहले बेसिक्स क्लियर करें, फिर परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के हिसाब से तैयारी करें.
सामान्य ज्ञान पर दें ध्यान
एनडीए परीक्षा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने के लिए अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है. इन परीक्षाओं में अंग्रेजी न सिर्फ लिखित रूप में परखी जाती है, बल्कि इंटरव्यू में भी. सामान्य ज्ञान भी ज्यागातर परीक्षाओं के सिलेबस का हिस्सा होता है. इसलिए इसे अच्छी तरह से तैयार करें. समाचार पत्रों, पत्रिकाओं आदि को पढ़कर जनरल नॉलेज को मजबूत करें.
स्टडी मटीरियल चुनने में बरतें सावधानी
किसी भी परीक्षा की तैयारी सही किताबों से करना बहुत जरूरी है. मार्केट में कई तरह की किताबें मिल जाती हैं लेकिन सभी से सही गाइडेंस नहीं मिल सकता है. इसलिए सीनियर्स या एक्सपर्ट से पूरी जानकारी हासिल करने के बाद सही किताब का चुनाव करें.
पिछले सालों के प्रश्न पत्र सॉल्व करें
अपनी परीक्षा की तैयारी को सही तरीके से करने के लिए पिछले सालों के प्रश्न पत्र हल करते रहिए. इससे आपकी स्पीड बढ़ेगी और परीक्षा पैटर्न व परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के कठिनाई स्तर के बारे में भी पता चल जाएगा. इससे समय रहते अपनी कमजोरियों को सुधारने का भी मौका मिलता है.
सेहत के प्रति रहें जिम्मेदार
कुछ परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान व सिलेबस के साथ ही कैंडिडेट के व्यक्तित्व और सेहत की भी जांच की जाती है. सभी उम्मीदवारों को परीक्षाओं के दौरान अपने खान-पान का खास ख्याल रखना चाहिए. इसके अलावा योग व व्याायम पर भी ध्यान दें.