केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि जांच में तेजी लाएं और वॉर रूम एक्टिव करें. जरूरत पड़े तो राज्य सरकार नाइट कर्फ्यू लगा सकती है. पत्र में कहा गया है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन तीन गुना ज्यादा तेजी से फैल रहा है. देश के 14 राज्यों में अब तक Omicron के 220 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने राज्य सरकारों को पत्र लिखकर सचेत किया है कि मौजूदा वैज्ञानिक प्रमाण बताते हैं कि ओमिक्रॉन, डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले कम से कम तीन गुना ज्यादा संक्रामक है. उन्होंने राज्यों से जिला स्तर पर निगरानी बढ़ाने, टेस्टिंग बढ़ाने और अस्पतालों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखने के निर्देश दिए हैं.