राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने विजय दिवस के अवसर पर देश के वीर शहीदों को नमन किया है, जिन्होंने त्याग एवं बलिदान का अनुपम उदाहरण देते हुए देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। राज्यपाल ने कहा है कि 16 दिसंबर विजय दिवस, भारतीय इतिहास और भारतीय सेना के लिए गौरव का दिन है। वर्ष 1971 में अपने साहस, समर्पण और उच्चकोटि की सैन्य दक्षता और कुशलता के आधार पर, हमारे देश ने ऐतिहासिक विजय हासिल की थी। इसी दिन भारतीय सेना के सामने पाकिस्तानी सेना ने 90 हजार से अधिक सिपाहियों के साथ आत्मसमर्पण किया था। इस विजय से बांग्लादेश का एक पृथक राष्ट्र के रूप में उदय हुआ। इस दिन को भारतीय सेना, बांग्लादेश के लिए शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने तथा इस विजय की अमर गाथा को जवानों और देशवासियों के दिलों में हमेशा जगाए रखने के लिए विजय दिवस के रूप में मनाती है।