Home शिक्षा क्या होता है जब विमान या हेलीकॉप्टर पर गिरती है बिजली

क्या होता है जब विमान या हेलीकॉप्टर पर गिरती है बिजली

26
0

भारत के पहले चीफ ऑफ डेफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) की हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) में मौत से पूरा देश स्तब्ध है. देश के सबसे उन्नत और सुरक्षित माने जाने वाले हेलीकॉप्टर की दुर्घटना ने विशेषज्ञों को भी हैरान कर दिया है. यह मानना मुश्किल हो रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में खामी हो सकती है. वहीं इस हादसे में मौसम की भूमिका एक बड़ा सवाल है. किसी विमान या उड़ान की नष्ट करने में मौसम और प्राकृतिक बिजली (Lightning) की कितनी भूमिका हो सकती है यह भी एक सवाल है. आइए जानते हैं कि बिजली गिरने का विमान या हेलीकॉप्टर पर क्या असर होता है.

कभी-कभी नहीं होता है ऐसा
मौसम में बारिश और धुंध विमानों के लिए परेशानी पैदा करने वाले कारक माने जाते हैं. लेकिन सच यह है कि दोनों से ही निपटना आज के विमानों के लिए कोई मुश्किल काम नहीं हैं. विमानों से बिजली का टकरना बहुत बार होता है लेकिन इसके बाद भी इससे हवाई हादसे होने की घटना कम ही होती है.

विमानों की वजह से भी बनती है बिजली
आंकलन करने से पता चला है कि औसतन हर अमेरिकी व्यवसायिक विमान को साल में कम से कम एक बार बिजली गिरने की घटना का सामना करना ही होता है. वास्तव में विमान ही कई बार बिजली चमकने का कारण बनते हैं जब वे बहुत ही आवेशित बादलों वाले इलाके से गुजरते हैं. ऐसे मौकों पर बिजली की चमक विमान से ही शुरू होती है और विपरीत दिशाओं में जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here