Home छत्तीसगढ़ लघु सीमांत कृषकों और महिला समूहों को उद्यानिकी से जोड़े: श्री रामकुमार...

लघु सीमांत कृषकों और महिला समूहों को उद्यानिकी से जोड़े: श्री रामकुमार पटेल

31
0

छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेलएवं सदस्य श्री पवन पटेल, श्री दुखवा पटेल एवं श्री हरि पटेल ने आज सूरजपुर जिले में उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष ने शासन के मंशा अनुसार उद्यानिकी विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ लघु सीमांत कृषकों को दिलाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों दिए।
अध्यक्ष श्री पटेल ने उद्यानिकी विभाग में संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से उद्यानिकी खेती को बढ़ावा देने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। श्री पटेल ने सभी विभागीय अधिकारियों को विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा कृषकों को इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित-प्रोत्साहित करने को कहा।
समीक्षा बैठक में सहायक संचालक उद्यान सुश्री ज्योत्सना मिश्रा, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्रीमती अरुणा कुजुर, सुखदेव राम भगत, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी सुश्री रिमझिम ताम्रकार, सुश्री अनुप्रिया बड़ा, श्री शिवनाथ भगत, श्री जागेश्वर राठिया, श्रीमती श्वेता पांडे, श्री मंगरू राम खैरवार सहित समस्त फील्ड एवं कार्यालय स्टाफ मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here