राज्य शासन के निर्देशानुसार 1 दिसम्बर से किसानों का धान खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया है। बुधवार को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, एसपी श्रीमती भावना गुप्ता व सीईओ श्री राहुल देव ने कृषि उपज मंडी सूरजपुर, धान उपार्जन केन्द्र कृष्णपुर, देवनगर, रामानुजनगर, छिन्दिया, गणेशपुर, पतरापाली, परशुरामपुर, मंहगई व कल्याणपुर , जगन्नाथपुर, प्रतापपुर, दवनकरा के दूरस्थ एवं अंदरूनी क्षेत्र में बनाए गए धान उपार्जन केंद्र पहुंच कर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर जायजा लिया । जहां उन्होंने धान बिक्री करने आए किसानों को किसी तरह की परेशानी ना हो उसे विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी की मात्रा, सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए टोकन कटने, छोटे-बड़े किसानों की जानकारी लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर धान खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बरदाना की उपलब्धता, हमाल व्यवस्था, तौल मशीन, नमी मापक यंत्र, कम्प्यूटर, पानी शौचालय, डेनेज, स्टैकिंग एवं त्रिपाल की व्यवस्था आदि व्यवस्था सुदृढ रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर व एसपी ने प्रशासन व पुलिस की टीम को कोचियों और बिचौलियों पर सतत निगरानी करने कहा है। उन्होंने सभी किसानों से कोरोना गाइडलाइन एवं मास्क अनिवार्य रूप से पहने हेतु समझाइश दी।
इस दौरान कलेक्टर, एसपी, सीईओ ने धान बेचने आए किसानों से चर्चा किया, धान विक्रय को लेकर किसानों ने खुशी जाहिर की है। जिले के सभी धान खरीदी केन्द्र में प्रशासन व पुलिस के अधिकारी तैनात है और व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए है। 1 दिसम्बर को कुल 1372 किसानों का टोकन काटा गया था जिसमें दोपहर 2 बजे तक 140 किसानों के ख़रीदी हुए लगभग 2000 क्विंटल धान ख़रीदी की ऑनलाइन प्रविष्टि की जा चुकी थी।