(IGNOU July 2021 Admission). इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2021 सत्र के लिए यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 8 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है. अब अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 30 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2021 थी. इस संबंध में इग्नू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है.
अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर https://ignouadmission.samarth.edu.in क्लिक कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. साथ ही दाखिले के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर थी, जिसे 25 अक्टूबर तक के लिए आगे बढ़ाया गया था. बता दें कि इस साल कई बार इग्नू ने आवेदन की अंतिम तिथि में बदलाव किए हैं. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि सर्टिफिकेट या डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश बंद है.
IGNOU July 2021 Admission: ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं.
-लॉगिन विवरण दर्ज करें या ऑनलाइन पंजीकरण करें.
-आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
-सबमिट पर क्लिक करें.
-अब सबमिट किए गए आवेदन पत्र का