सीबीएसई की ओर से हाल ही में कक्षा 10वीं के इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) विषय का सत्र 2021-22 के लिए पाठ्यक्रम संशोधित यानी सिलेबस रिवाइज्ड किया गया था। छात्र इस विषय के संशोधित पाठ्यक्रम को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों का यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि इस विषय की टर्म-1 परीक्षा 25 नवंबर, 2021 को होने वाली है।
ऐसे में वह सभी छात्र इसे अवश्य डाउनलोड करें, जो भी इस विषय की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं। संशोधित सिलेबस का यहां सीधा लिंक भी दिया गया है। इससे छात्रों को यह जानकारी भी उपलब्ध होगी कि उन्हें कैसे समयबद्ध तरीके से सीबीएसई इंफाेर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय की तैयारी करनी है। संशोधित पाठ्यक्रम में सीबीएसई कक्षा 10वीं के आईटी विषय के टर्म-1 परीक्षा एवं टर्म-2 परीक्षा की मूल्यांकन प्रणाली की जानकारी भी दी गई है।
दसवीं बोर्ड के छात्रों की आईटी विषय की टर्म-1 परीक्षा 25 नवंबर, 2021 को आयोजित होने वाली है। यह परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें से 50 अंक थ्योरी सेक्शन के लिए और 50 अंक प्रैक्टिकल सेक्शन के लिए होंगे। छात्रों को सुझाव दिया गया है कि वह सीबीएसई 10वीं के आईटी विषय के पेपर की संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर ही तैयारी करें। अन्य जरूरी अपडेट जानने के लिए सीबीएसई कक्षा 10वीं के छात्र अमर उजाला एजुकेशन और बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
मुख्य विषयों की परीक्षाएं 30 नवंबर से, सैंपल पेपर्स पर करें अभ्यास
सीबीएसई 10वीं बोर्ड के मुख्य विषयों की टर्म-1 परीक्षाएं 30 नवंबर से शुरू हो रही है। छात्रों को शिक्षकों और विशेषज्ञों ने सुझाव दिए हैं कि वह अपना ध्यान केंद्रित करते हुए सैंपल पेपर्स को लगातार सॉल्व करते रहें। इससे उन्हें यह पता चल सकेगा कि कितनी समयावधि के अंदर वह इन पेपरों को सॉल्व कर पा रहे हैं।