Home छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी पर कलेक्टर एसपी की बैठक 23 नवम्बर...

नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी पर कलेक्टर एसपी की बैठक 23 नवम्बर को

26
0

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर 23 नवंबर को महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है।निर्वाचन आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह ने बताया कि 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव कराए जाने हैं,बैठक में नगरीय निकायों में आम निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता ,प्रशासनिक ,सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था और कोविड 19 गाइडलाइन के परिपालन के संबंध में चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग,राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिवों तथा दस जिलों रायपुर, दुर्ग, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव, बेमेतरा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरिया, सूरजपुर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे।उन्होंने बताया कि इस बार कोविड 19 से बचाव के साथ निर्वाचन सम्पन्न करवाना बड़ी चुनौती है।इसलिए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की जाएगी। सभी 10 जिलों में कोविड 19 से बचाव के सभी उपाय सुनिश्चित करवाना आयोग की प्राथमिकता है।
उल्लेखनीय है कि चार नगर पालिक निगमों-बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा और रिसाली, पाँच नगर पालिका परिषदों-सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा, जामुल, खैरागढ़ और छः नगर पंचायतों-प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम में आम चुनाव होने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here