Home शिक्षा CLAT: 2022 और 2023 के एग्जाम की तारीखें जारी, चेक करें डिटेल

CLAT: 2022 और 2023 के एग्जाम की तारीखें जारी, चेक करें डिटेल

29
0

CLAT 2022: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) के कंसोर्टियम ने घोषणा की है कि CLAT 2022 8 मई, 2022 को आयोजित किया जाएगा, जबकि CLAT 2023 परीक्षा भी उसी वर्ष 18 दिसंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. दोनों कानून प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन, पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएंगी.

लाइव लॉ के मुताबिक, “संघ ने वर्ष 2022 में दो कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट आयोजित करने का संकल्प लिया है.” संघ ने नई CLAT कार्यकारी समिति के उपाध्यक्ष के रूप में पूनम सक्सेना, कुलपति, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर को भी चुना है. वी.सी. विवेकानंदन, कुलपति, हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर को CLAT, 2022 का संयोजक चुना गया है.

कंसोर्टियम ने काउंसलिंग फीस को 50,000 रुपये से घटाकर 30,000 रुपये कर दिया है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग शुल्क 20,000 रुपये होगा. CLAT 2022 आवेदन पत्र जल्द ही इसकी सूचना आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी किया जाएगा. CLAT का आयोजन 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए किया जाएगा जो 5 वर्षीय एकीकृत एलएलबी और एलएलएम कार्यक्रमों में दाखिला देंगे.

जो उम्मीदवार 12वीं पास कर चुके हैं या बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, वे यूजी-सीएलएटी 2022 के लिए आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं. एलएलबी पूरा कर चुके या एलएलबी कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में रहने वाले उम्मीदवार क्लैट एलएलएम के लिए आवेदन कर सकते हैं. पिछले सत्र में, क्लैट का आयोजन 26 जुलाई, 2021 को देश भर के 80 से अधिक शहरों में किया गया था. प्रवेश प्रक्रिया 23 अगस्त 2021 तक पूरी कर ली गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here