सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पैरा मेडिकल स्टाफ और वेटरनरी स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड (BSF Admit Card 2021) जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो इस परीक्षा (BSF Exam 2021) के लिए आवेदन किए हैं, वे BSF की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (BSF Admit Card 2021) डाउनलोड कर सकते हैं. लिखित परीक्षा (BSF Exam 2021) 14 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rectt.bsf.gov.in/auth/login?fbclid=I पर क्लिक करके भी अपना एडमिट कार्ड (BSF Admit Card 2021) डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी अपना एडमिट कार्ड (BSF Admit Card 2021) देख सकते हैं. परीक्षा दो सत्रों यानी सुबह (10: 00 AM से 12: 00 PM) और दोपहर (3: 00 PM से 5: 00 PM) में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती (BSF Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत देश भर में स्टाफ नर्स (SI), ऑपरेशन थिएटर (ASI), लैब टेक्निशियन (सहायक उप निरीक्षक) और अन्य पदों को भरा जाएगा.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पैरामेडिकल स्टाफ और वेटरनरी स्टाफ की श्रेणी में 110 रिक्त पदों को भरा जा रहा है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून से 26 जुलाई 2021 तक शुरू किया गया था. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
BSF Admit Card 2021 ऐसे करें डाउनलोड
BSF की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां BSF Admit Card 2021 लिखा हो.
यह आपको नई विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा.
अपना ईमेल आईडी, पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
BSF Admit Card 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
BSF Admit Card 2021 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.