Home शिक्षा क्लर्क, टैक्स असिस्टेंट की नौकरियों से अप्रेंटिस और इंटर्न तक की बंपर...

क्लर्क, टैक्स असिस्टेंट की नौकरियों से अप्रेंटिस और इंटर्न तक की बंपर वैकेंसी

29
0

सरकारी नौकरियों, आईटीआई के बाद अप्रेंटिसशिप या इंटर्नशिप के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर हैं. पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड से लेकर इंडियन ऑयल, भारतीय रिजर्व बैंक और आयकर विभाग तक ने भर्तियां निकाली हैं. पंजाब में जहां क्लर्क के 2700 से अधिक क्लर्क की भर्ती होनी है तो इंडियन ऑयल अप्रेंटिस के लिए 500 से अधिक वैकेंसी है. इसी तरह आरबीआई ने भी सालाना समर इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की है. आरबीआई की इस इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवारों को 20 हजार रुपये का स्टाइपेंड भी मिलेगा.

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने क्लर्क के पदों पर बंपर भर्तियां (PSSSB Recruitment 2021)निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है.ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों (PSSSB Clerk Recruitment 2021) के लिए आवेदन नहीं किया है. वह चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in के जरिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं. क्लर्क के कुल 2789 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.

इंडियन ऑयल में अप्रेंटिस की 527 वैकेंसी
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अधिसूचना जारी कर टेक्निकल और नॉन टेक्निकल अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. जिनके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन आयल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 4 दिसंबर 2021 या उसके पहले तक आवेदन जमा कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से पूर्वी भारत के राज्य में कुल 527 रिक्त पद भरे जाएंगे.

आरबीआई में इंटर्नशिप का अवसर, करें आवेदन
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने सालाना समर इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा कर दी है. जो कि अप्रैल 2022 में शुरू होगी. इकोनामी, फाइनेंस, लॉ या बैंकिंग में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले उम्मीदवार 31 दिसंबर तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. आरबीआई इंटर्नशिप कार्यक्रम के माध्यम से कुल 125 इंटर्न नियुक्त करेगा. चयनित उम्मीदवारों को ₹20000 प्रति माह का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.

आयकर विभाग में स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती
आयकर विभाग ने अधिसूचना जारी कर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए मेधावी खिलाड़ियों से आवेदन मंगाए हैं. यह भर्तियां विभाग के दिल्ली क्षेत्र में स्टेनोग्राफर, मल्टीटास्किंग और टैक्स असिस्टेंट पदों के लिए है. पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अप्लाई कर लेना चाहिए क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2021 है. हालांकि उत्तर पूर्वी राज्य, लक्षद्वीप, जम्मू और कश्मीर, अंडमान निकोबार द्वीप समूह एवं केरल में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here