Home छत्तीसगढ़ विश्वास अभियान के तहत जिले में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता,...

विश्वास अभियान के तहत जिले में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता, साइबर अपराध,महिला विरुद्ध अपराध

29
0

पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पांडे के मार्गदर्शन पर ,यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर के नेतृत्व में आज दिनांक 09/11/ 2021 दिन मंगलवार को प्राचार्य श्री विनोद गुप्ता शासकीय आत्मानंद उचत्तर माध्यमिक विद्यालय जशपुर , यातायात प्रभारी श्री सूबेदार सौरभ चंद्राकर एवं साइबर सेल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक श्री नसरुद्दीन अंसारी, शिकायत शाखा प्रभारी सुश्री रश्मि थॉमस व्याख्याता डीडी स्वर्णकार , विकास कुमार पांडे शिक्षक जयस टोपनो की उपस्थिति में |
चलाए जा रहे विश्वास कार्यक्रम अभियान में यातायात प्रभारी द्वारा यातायात नियमों , ट्राफिक सिग्नल , नाबालिक बच्चों , के बारे में, लाइसेंस बनवाने के बारे में, गुड सिमेरिटन के बारे में एक – एक कर प्रोजेक्टर में शॉर्ट फिल्म दिखाकर विस्तार पूर्वक कि स्कूली छात्र-छात्राओं को समझा दिया गया दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं , वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठ कर वाहन न चलाएं, बिना लाइसेंस के वाहन चलाएं ,शराब सेवन कर वाहन न चलाएं , चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनकर चलाएं वाहन चलाते समय हमेशा समस्त दस्तावेज लेकर वाहन चलाएं और हमेशा यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने हेतु विस्तार पूर्वक स्कूली छात्र छात्राओं को समझा दिया गया |
साइबर सेल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक श्री नसरुद्दीन अंसारी के द्वारा बच्चों को साइबर अपराध( धारा आईटी एक्ट )के बारे में जैसे एटीएम, फोन पे, गूगल पे ,फेसबुक, व्हाट्सएप ,टि्वटर इंस्टाग्राम, एनीडेस्क में होने वाली फ्रॉड के बारे में विस्तार पूर्वक विस्तार पूर्वक एक-एक करके समझा दिया गया की भविष्य में होने वाली फ्रॉड से बचने और बचाने के संबंध में स्कूली छात्र छात्राओं को विस्तार पूर्वक समझाएं दिया गया |
शिकायत शाखा प्रभारी सुश्री रश्मि थॉमस द्वारा मानसिक प्रताड़ना ( टॉर्चर ), महिलाओ के विरुद्ध होने वाले अपराध ,सांप काटने का उपायों को लेकर सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को विस्तार पूर्वक समझाएं दिया गया समझा दिया गया |
यातायात जागरूकता अभियान में यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में एवं साइबर अपराध, मानसिक प्रताड़ना के बारे में स्कूली छात्र/ छात्राओं को पंपलेट वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम में लगभग 500 छात्र /छात्राओं को लाभान्वित किया गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here