Home साहित्य निवृतमान राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के बिदाई समारोह में “100 women achievers...

निवृतमान राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के बिदाई समारोह में “100 women achievers of india” आमंत्रित रहीं|

241
0

राष्ट्रपति भवन से निवृतमान राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के बिदाई समारोह में “100 women achievers of india” को उनके साथ सेंटर टेबल पर लंच के लिए आमंत्रित किया गया| भोपाल की लेखिका श्रीमती स्वाति तिवारी ने इस अवसर को गौरवान्वित करने वाला क्षण बताया, उन्होंने बताया कि मेरे लिए यह और भी ज्यादा महत्वपूर्ण इसलिए रहा कि संभवतः यह दुनिया का पहला अवसर था जब मैं अपनी पुस्तक “सवाल आज भी ज़िंदा है “की लेखक के रूप में 100 women achievers of india में शामिल थी और मेरी बेटी डॉ पल्लवी तिवारी वैज्ञानिक [ विज्ञान और तकनीक ] के लिए शामिल थी और माँ और बेटी एक साथ राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित हो रहे थे, एक दूसरा अवसर उन स्मृतियों का भी है, जो भारत के उपराष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी जी के साथ जुडी है, इंदौर प्रेस क्लब में उन्होंने मेरी पुस्तक का लोकार्पण किया था ,यह पुस्तक देश के ख्यातनाम प्रखर पत्रकार दादा प्रभाष जोशी जी पर केन्द्रित है | उपराष्ट्रपति जी के साथ एक स्मृति यह भी है कि जब वे उपराष्ट्रपति बने थे, हम उनके आई.एफ.एस अपार्टमेंट, मयूर विहार, दिल्ली में पडोसी थे, अब जब दोनों अपने पदों के दायित्व से निवृत होने जा रहे हैं, ये स्मृतियाँ आपसे शेयर की जाने का अवसर है| इस यशस्वी जीवन के लिए बधाई के साथ आगे के लिए शुभकामनायें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here