Home शिक्षा CBSE Term 1 board exam 2022: बोर्ड ने जारी किए परीक्षा 2022...

CBSE Term 1 board exam 2022: बोर्ड ने जारी किए परीक्षा 2022 के लिए OMR शीट से जुड़े निर्देश.

31
0

CBSE Term 1 board exam 2022: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 पैटर्न में बदलाव के साथ इस शैक्षणिक वर्ष से दो भागों में आयोजित की जा रही है. 90 मिनट के एमसीक्यू पेपर के साथ सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जाएगी. 120 मिनट के एमसीक्यू + सब्जेक्टिव पेपर के साथ टर्म 2 बोर्ड परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी.

यह पहली बार है जब बोर्ड परीक्षा के छात्र ओएमआर शीट का इस्तेमाल करेंगे. सीबीएसई ने सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पत्र लिखा है कि वे छात्रों को ओएमआर शीट को समझने में मदद करें ताकि बोर्ड परीक्षा शुरू होने पर कोई भ्रम न हो. सीबीएसई के पत्र में कहा गया है कि स्कूल सूचीबद्ध जानकारी के आधार पर अभ्यास सत्र शुरू कर सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा ओएमआर भरने के दिशा-निर्देश
1. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की डिटेल ओएमआर शीट में पहले भरी जाएगी.
2. ओएमआर शीट पर सभी जानकारी भरने के लिए केवल नीले या काले बॉल प्वाइंट पेन का इस्तेमाल किया जाएगा.

3. ओएमआर शीट पर पेंसिल का इस्तेमाल मना है. यदि कोई अभ्यर्थी ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कार्रवाई की जायेगी.

4. छात्रों को प्रश्न पत्र का कोड उसके लिए दिए गए स्थान में ऊपरी दाएं कोने में लिखना होगा. प्रश्न पत्र कोड को परीक्षा हॉल में उन्हें प्रदान किए गए प्रश्न पत्र से कॉपी करना होगा.
5. ओएमआर शीट के नीचे दिए गए स्थान में, उम्मीदवारों को अपने हाथ से लिखना होगा- मैं पुष्टि करता/करती हूं कि ऊपर दी गई डिटेल सही हैं. फिर अपना हस्ताक्षर करना होगा.

6. स्कूलों को दिशानिर्देशों में दिए गए कार्यक्रम के अनुसार पहले से ओएमआर शीट डाउनलोड करनी होगी (सीबीएसई जल्द ही इसे उपलब्ध कराएगा).
7. केंद्र अधीक्षक को ओएमआर शीट को डाउनलोड करने के बाद लॉक करके रखनी होगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के दिन केंद्र अधीक्षक की फैक्स की मोहर लगाकर ही इनका उपयोग किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here