Home शिक्षा NTA ने 21 कोर्सेज के लिए जारी किए DUET PG स्कोर कार्ड

NTA ने 21 कोर्सेज के लिए जारी किए DUET PG स्कोर कार्ड

30
0

DUET PG score card: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 21 से अधिक स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों (सूची- III) के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (DUET 2021) का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntaexam2021.cbtexam.in से अपना स्कोर कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

उम्मीदवार दिए गए लिंक के जरिए लॉग इन कर अपना स्कोर कार्ड देख/डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं. उत्तर कुंजी चुनौतियों को 19 से 21 अक्टूबर, 2021 तक लाइव किया गया था. इससे पहले 5 नवंबर को एनटीए ने 11 पीजी कोर्स का स्कोर कार्ड जारी किया था.

DUET 2021 का आयोजन 26, 27, 28, 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को कंप्यूटर आधारित मोड में किया गया था. शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए डीयू में विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है. परीक्षा पूरे भारत के 27 शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की थी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल थे

स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स
-दी गई वेबसाइट ntaexam2021.cbtexam.in पर जाएं.
-अपने लॉगिन डिटेल सबमिट करें.
-स्क्रीन पर स्कोर कार्ड दिखाई देगा.
-स्कोर कार्ड देखें और डाउनलोड करेंय
-एक प्रिंटआउट लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here