Home राष्ट्रीय IAS Interview: तीसरे प्रयास में मिला मनचाहा पद, UPSC टॉपर से जानिए...

IAS Interview: तीसरे प्रयास में मिला मनचाहा पद, UPSC टॉपर से जानिए सक्सेस मंत्रा

29
0

. बात सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) की हो या किसी दूसरी परीक्षा की, सबके लिए टॉपर्स की एक खास स्ट्रैटजी होती है. ज्यादातर टॉपर्स एक जैसी रणनीति अपनाकर परीक्षा पास करते हैं. यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) को देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. इसे पास कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. कई कैंडिडेट्स को तो इसकी तैयारी करने में ही कई साल लग जाते हैं. जानिए 2019 में 32वीं रैंक हासिल करने वाली आईएएस ऑफिसर गीतांजलि शर्मा (IAS Geetanjali Sharma Success Tips) के सक्सेस टिप्स.

यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट (UPSC Exam Result) आते ही उसमें सफल हुए कैंडिडेट्स के इंटरव्यू मीडिया में छाने लग जाते हैं. इससे परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को काफी मदद मिल जाती है. आईएएस ऑफिसर गीतांजलि शर्मा (IAS Geetanjali Sharma) ने भी मीडिया के साथ अपना सक्सेस मंत्रा (Success Mantra) साझा किया है.

यूपीएससी टॉपर ने डीयू से की पढ़ाई
2019 में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में 32वीं रैंक हासिल करने वाली गीतांजलि शर्मा (IAS Geetanjali Sharma) ने अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए खास रणनीति बनाई थी. उनके पिता नेवी में थे और उनकी माता डीआरडीओ में साइंटिस्ट थीं (IAS Geetanjali Sharma Family). इस वजह से उन्होंने देश के अलग-अलग शहरों में रहकर स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से बैचलर्स की डिग्री हासिल की है. ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा (Civil Service Exam) क्षेत्र में जाने का मन बना लिया था.

तीसरे अटेंप्ट में मिली मनचाही रैंक
गीतांजलि शर्मा ने साल 2016 में सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Exam) का पहला प्रयास दिया था. हालांकि तैयारी अच्छी न होने की वजह से वे प्रीलिम्स परीक्षा भी पास नहीं कर पाई थीं. फिर उन्होंने कोचिंग जॉइन कर 2018 में परीक्षा दी थी. इसमें उन्हें संतोषजनक मार्क्स नहीं मिले थे. अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेकर 2019 में उन्होंने परीक्षा का तीसरा प्रयास दिया था. इसमें उन्हें 32वीं रैंक हासिल हुई थी.

विभिन्न सोर्स से करें तैयारी
आईएएस ऑफिसर गीतांजलि शर्मा (IAS Geetanjali Sharma) ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए खास रणनीति बनाई थी. उनका मानना है कि किसी विषय पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए सिर्फ कोर्स की किताबों पर निर्भर रहने के बजाय विभिन्न सोर्स से जानकारी इकट्ठा करना बेहतर रहता है. इसके साथ ही नियमित तौर पर रिवीजन करते रहना भी जरूरी है. सिविल सेवा परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए मॉक टेस्ट (Mock Test) देना भी जरूरी है लेकिन उन पर जरूरत से ज्यादा समय न दें.

बीच में लेते रहें ब्रेक
कुछ परीक्षार्थी बिना ब्रेक लिए घंटों तक पढ़ाई करते रहते हैं. इससे उन्हें कोई फायदा नहीं मिलता है और उनका दिमाग भी थकने लग जाता है. आईएएस ऑफिसर गीतांजलि शर्मा के मुताबिक, पढ़ाई के बीच में ब्रेक जरूर लें. इससे मन शांत और पॉजिटिव रहेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here