रीट 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. आज यानी 2 नवंबर 2021 को सुबह 8 बजे रीट समन्वयक डीपी ने रिजल्ट घोषित किया. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.reetbser21.com जारी किया गया. दोनो लेवल की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. अभ्यर्थी आधिकारिक बेबसाइट पर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे. परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021 को किया गया था.
बता दें कि रीट परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर-की 23 अक्टूबर 2021 को जारी की गई थी. रीट लेवल-1 और रीट लेवल -2 दोनों के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई है. जारी प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 26 अक्टूबर 2021 तक का समय दिया गया था. इसके लिए 300 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट के साथ रीट 2021 की फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी.
Reet 2021 Result: दो पालियों में हुई थी परीक्षा
इस परीक्षा के जरिए राज्य में शिक्षकों के रिक्त 31 हजार पदों को भरा जाएगा. रीट 2021 परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था. पहली पाली में कक्षा 6 से 8 तक के लिए पात्रता परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक हुई थी. वहीं दूसरी पाली में कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक चली थी.