संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है. वेबसाइट पर रिजल्ट की पीडीएफ कॉपी अपलोड की की गई है. वेबसाइट पर पीडीएफ फाइल ओपन करके इसमें अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं.यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2021 का आयोजन इसी महीने 10 अक्टूबर को हुआ था.
नोटिस में कहा गया है कि प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अर्हता हासिल कर ली है. इन सभी उम्मीदवारों को विस्तृत आवेदन पत्र-I यानी डीएएफ-I में पुन: आवेदन करना है. डीएएफ भरने और जमा करने की तारीखों कर जानकारी आयोग द्वारा जल्द ही दी जाएगी.
आयोग ने कहा है कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के अंक, कटऑफ, और आंसर-की, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी होने पर अर्थात फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद जारी की जाएगी. इस साल केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 712 वैकेंसी के लिए यूपीएससी आईएएस प्री परीक्षा 2021 के लिए लगभग 10 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट ऐसे चेक करें
– सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
– अब What’s New सेक्शन में रिजल्ट का लिंक मिलेगा
– इस पर क्लिक करें
– अब एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी
– इसमें अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं