राजस्थान राज्य विद्यूत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVUNL) ने जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, JLO, एकाउंटेंट और APO पदों के लिये 12वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. इन पदों पर जिन उम्मीदवारों ने सही आवेदन किया है, उनके लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. राजस्थान राज्य विद्यूत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVUNL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किया है. अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी. नीचे दिये गए डायरेक्ट लिंक से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख:
आवेदन कब से शुरू: 02/03/2021
आवेदन की आखिरी तारीख : 21/06/2021
फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 21/06/2021
परीक्षा की तारीख : नवंबर 2021
एडमिट कार्ड : 28/10/2021
उम्र सीमा:
न्यूनतम उम्र : 18
अधिकतम उम्र : 40
सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी.
पदों का विवरण :
कुल संख्या : 1295
पदों के नाम :
जूनियर असिस्टेंट /कमर्शियल असिस्टेंट II : 768 (नॉन टीएसपी), 152 (टीएसपी)
योग्यता : CCC या O लेवल या COPA / डिग्री/ कंप्यूटर में डिप्लोमा के साथ 10+2
स्टेनोग्राफर : 35 (नॉन टीएसपी), 3 (टीएसपी)
योग्यता : बैचलर डिग्री, साथ में CCC या O लेवल या COPA / डिग्री/ कंप्यूटर में डिप्लोमा
जूनियर एकाउंटेंट : 280 (नॉन टीएसपी), 33 (टीएसपी)
योग्यता : बीकॉम/ BBA / एमकॉम / MBA. साथ में CCC या O लेवल या COPA / डिग्री/ कंप्यूटर में डिप्लोमा
जूनियर लीगल ऑफिसर JLO: 12 (नॉन टीएसपी), 1 (टीएसपी)
योग्यता: लॉ में बैचलर डिग्री. 3 साल का अनुभव
असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर : 09 (नॉन टीएसपी)
योग्यता : किसी भी स्ट्रीम में बैचलर. साथ MBA / PG डिप्लोमा / इसके समानान्तर