भारतीय नौसना ने सेलर (MR) के पदों पर आज यानी 29 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in से जरिए 2 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. सेलर पद के लिए नौसेना की यह भर्ती मैट्रिक रिक्रूट के लिए अप्रैल 2022 से शुरू होने वाले कोर्स के लिए है. इसके लिए नौसेना ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था.
अभ्यर्थी भारतीय नौसेना की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं. पूर्व में जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इंडियन नेवी में कुल 300 पदों पर मैट्रिक भर्ती (MR) होनी हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले किसी भी कैटेगरी के अभ्यर्थी को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी के लिए आवेदन निशुल्क हैं.
Indian Navy Bharti 2021: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से संबंधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं
Indian Navy MR recruitment 2021: आयु सीमा और वेतन
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1 अप्रैल 2002 से 31 मार्च 2005 के बीच होना चाहिए. चयनित अभ्यर्थियों को प्रारंभिक प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रति माह 14,600 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा.प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों को रक्षा विभाग मैट्रिक्स लेवल 3 वेतन के आधार पर 21,700 से 69,100 रुपये के बीच वेतन मिलेगा मिलेगा.
Indian Navy MR recruitment 2021: चयन प्रक्रिया
नौसेना में सेलर पद पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें साइंस, मैथ और सामान्य ज्ञान के प्रश्न होंगे. पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनो में होंगे. पेपर का लेवल कक्षा 10वीं स्तर का होगा. नौसेना के नोटिस के अनुसार, लिखित परीक्षा के दिन ही फिजिकल टेस्ट भी होगा. इसमें उम्मीदवारों को 7 मिनट में 1.6 किमी की दौड़, 20 उठक बैठक और 10 पुश-अप करने होंगे.
Indian Navy MR recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले अभ्यर्थी भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
लॉगिन टैब पर जाएं और अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
अब, पंजीकृत ईमेल आईडी का उपयोग करके लॉग इन करें और ‘वर्तमान अवसर’ सेक्शन पर जाएं.
संबंधित विज्ञापन के सामने अप्लाई टैब पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र को ध्यान से भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
सबसे आखिरी में प्रिटं कर लें.
Indian Navy MR recruitment 2021: महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 29 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 2 नवंबर 2021
आवेदन फॉर्म कंप्लीट करने की अंतिम तारीख- 2 नवंबर 2021
ट्रेनिंग शुरू होने की तारीख- अप्रैल 2022