भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, नंदाम्बकम, चेन्नई ने ग्रेजुएट/डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. नोटिस के अनुसार 73 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पोर्टल पर 10 नवंबर 2021 तक कर सकते हैं. ग्रेजुएट/डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवार को इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. डिप्लोमा या ग्रेजुएशन में मिले अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी. इस मेरिट के आधार पर अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को इसकी ईमेल के पर मेल के जरिए दी जाएगी.
नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद पर भर्ती होने के बाद 11110 रुपये प्रति माह मिलेंगे. इसके अलावा डिप्लोमा अप्रेंटिस भर्ती के लिए 10400 रुपये प्रति माह वेतन मिलेंगे. यह अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग एक साल के लिए होगी.
वैकेंसी का डिटेल
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- 28
मैकेनिकल इंजीनियरिंग 25
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- 05
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग-03
सिविल इंजीनियरिंग- 02
डिप्लोमा अप्रेंटिस-
कुल वैकेंसी- 10
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- 05
मैकेनिकल इंजीनियनिंग- 05
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
ग्रेजुएट डिसिप्लिन
– मान्यता प्राप्त विवि से संबंधित डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री.
डिप्लोमा अप्रेंटिस- इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा.