इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) की तरफ से अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है. दरअसल, आईबीपीएस ने क्लर्क भर्ती के लिए 7858 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 27 अक्टूबर 2021 है. ऐसे में इन पदों पर आवेदन की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं.
आईबीपीएस के जरिए 7858 पदों आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आवेदक की न्युनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए.
IBPS Clerk recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन
- IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर लॉगइन करें.
- IBPS clerk के लिये दिये गए लिंक पर क्लिक करें.
- आपको जरूरी विवरण के साथ लॉगइन करना होगा.
- फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- सबमिट करें.
- उसका प्रिंटआउट भी अपने पास रखें.
BPS Clerk recruitment 2021: महत्वपूर्ण तारीख
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू – 7 अक्टूबर 2021
- रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट – 27 अक्टूबर 2021
- प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर में आयोजित होगी और उसका परिणाम दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 में घोषित होगा.
- मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी या फरवरी 2022 में होगा और प्राविजनल अलॉटमेंट अप्रैल 2022 में होगा.
IBPS Clerk recruitment 2021: पदों की संख्या
- इससे पहले क्लर्क पद के लिये 7800 वैकेंसी जारी की गई थी.
- नये शेड्यूल के मुताबिक इसमें और 58 पदों को जोड़ा गया है.
IBPS Clerk recruitment 2021: चयन प्रक्रिया
- प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा.
- उम्मीदवारों दस्तावेज वेरिफाई किए जाएंगे. जो उम्मीदवार दस्तावेज जमा करने में असमर्थ हुए, उनकी उम्मीदवारी समाप्त कर दी जाएगी.
- IBPS Clerk recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो.
- IBPS Clerk recruitment 2021: उम्र सीमा
- इन पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष है और अधिकतम 28 वर्ष.