ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आज यानी 26 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in के जरिए इन पदो के लिए 25 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में आयोग ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था.
पूर्व में जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के 606 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा, अन्यथा उसे रद्द भी किया जा सकता है.
OPSC Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी का 55 फीसदी नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
OPSC Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट किया जाएगा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा.
OPSC Recruitment 2021: इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 26 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 25 नवंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – opsc.gov.in