Home शिक्षा हिंदी ट्रांसलेटर सहित इन पदों पर नौकरियां, जानें सैलरी और योग्यता

हिंदी ट्रांसलेटर सहित इन पदों पर नौकरियां, जानें सैलरी और योग्यता

21
0

सार्वजनिक क्षेत्र की मिनी रत्न कंपरी एचएलएल लाइफकेयर लिमिडेट ने हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर और टेक्निकल ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर कुल 56 वैकेंसी है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. नोटिस में कहा गया है कि यह भर्ती दक्षिण भारत के राज्यों, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के लिए हो रही है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2021 है. आवेदन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट lifecarehll.com/careers पर जाकर ऑनलाइन करना है. आवेदन पोस्ट के जरिए भी किया जा सकता है.

एचएलएल में वैकेंसी का डिटेल

दक्षिण भारत
हिंदी ट्रांसलेटर- 01, जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर-01, बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव फार्मा डिवीजन- 09, एरिया सेल्स मैनेजर फार्मा डिवीजन-01, एरिया सेल्स मैनेजर/असिस्टेंट रीजनल मैनेजर कस्टमर बिजनेस डिवीजन-06, सीनियर टेक्निकल ऑफिसर-02, टेक्निकल ऑफिसर-07, जूनियर टेक्निकल ऑफिसर-01, डिप्टी जनरल मैनेजर प्रोक्योरमेंट-01

पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के लिए
एरिया सेल्स मैनेजर/असिस्टेंट रीजनल मैनेजर- 02, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव-01, सीनियर टेक्निकल ऑफिसर-03, टेक्निकल ऑफिसर-04, जूनियर टेक्निकल ऑफिसर-06

महाराष्ट्र के लिए

एरिया सेल्स मैनेजर/असिस्टेंट रीजनल मैनेजर/डिप्टी रीजल मैनेजर कस्टमर बिजनेस डिवीजन- 06, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव- 01

आवश्यक शैक्षिक योग्यता-
हिंदी ट्रांसलेटर- हिंदी से पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही छह महीने का अनुभव भी. /हिंदी ट्रांसलेशन में डिप्लोमा और कम से कम एक साल का हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेशन का अनुभव.
जूनियर अकाउंट ऑफिसर-एमबीए/एमकॉम के साथ कम से कम तीन साल का अनुभव.
बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव- ग्रेजुएशन के साथ दो साल का फार्मा प्रोडक्ट सेल्स का अनुभव.
एरिया सेल्स मैनेजर- ग्रेजुएशन के साथ छह साल का अनुभव
सीनियर टेक्निकल ऑफिसर- बीई/बीटेक के साथ कम से कम एक साल का अनुभव.
जूनियर टेक्निकल ऑफिसर- बीई या बीटेक के बाद एक साल का अनुभव.
कितनी मिलेगी सैलरी

हिंदी ट्रांसलेटर- 9,000 – 18,000
जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर- 11,000-22,000
बिजनेस डेवलमेंट एग्जीक्यूटिव- 10,500 – 21,000
एरिया सेल्स मैनेजर- 11,500 – 29,000
असिस्टेंट रीजनल मैनेजर- 13,000 – 30,000
डिप्टी रीजनल मैनेजर-14,000 – 32,500
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव- 11,500 – 29,000
सीनियर टेक्निकल ऑफिसर- 14,000 – 32,500
टेक्निकल ऑफिसर-12,000 – 29,500
जूनियर टेक्निकल ऑफिसर- 11,500 – 29,000

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here