UGC NET 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2021 परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा अब तक नहीं की है. गौरतलब है कि पिछले 10 महीनों में यह परीक्षा 4 बार स्थगित हो चुकी है, और अब तक नई डेट की घोषणा नहीं होने से परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार काफी परेशान है.
यही नहीं उम्मीदवारों ने परीक्षा की तारीख जल्द घोषित किए जाने को लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राष्ट्रीय परीक्षक महानिदेशक से सोशल मीडिया पर गुहार भी लगाई है. बता दें कि आगामी UGC NET 2021 की परीक्षा दिसंबर 2020 और जून 2021 सत्रों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी.
UGC NET 2021: चार बार स्थगित हो चुकी है परीक्षा
बता दें कि दिसंबर 2020 में आयोजित की जाने वाली UGC NET की परीक्षा को चार बार स्थगित किया जा चुका है. पहले कोरोना महामारी के चलते परीक्षा स्थगित की गई थी. बाद में NTA ने इसे जून 2021 सत्र के साथ कराने की घोषणा की थी. जिसके लिए NTA ने 9 अक्टूबर को आखिरी आदेश जारी किया था, जिसमें दोनों सत्रों के परीक्षा संयुक्त रूप से 17 से 25 अक्टूबर के बीच कराने की बात कही थी. लेकिन परीक्षा की डेट कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से क्लैश हो रही थी. दरअसल इन्हीं तारीखों में यूपीपीसीएस की पीसीएस परीक्षा और आरएसएमएसएसबी की पटवारी परीक्षा होने वाली है.