ओडिशा में 21 अक्टूबर से 8वीं और 11वीं कक्षा के लिए ऑफलाइन कक्षाएं खोली जाएंगी. सरकार ने राज्य में कोविड-19 के मामलों में गिरावट को देखते हुए कक्षाओं का फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. बता दें कि राज्य में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 9वी और 12वीं के लिए ऑफलाइन कक्षाएं पहले से ही शुरू है.
ओडिशा स्कूल और जन शिक्षा मंत्री एसआर दास ने कहा कि “राज्य में कोरोना की स्थिति में सुधार को देखते हुए सरकार 21 अक्टूबर से आठवीं और ग्यारहवीं के लिए ऑफलाइन क्लासेस फिर से शुरू करेगी.” उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी.
फ़िलहाल नहीं खुलेंगी 1 से 7वीं तक के लिए स्कूल
हालांकि शिक्षा मंत्री ने कहा कि फिलहाल कक्षा 1 से 7वीं तक के लिए ऑफलाइन क्लासेस खोलने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. गौरतलब है कि दुर्गा पूजा और कुमार पूर्णिमा के चलते राज्य में 9 अक्टूबर से स्कूल बंद है जो कि 21 अक्टूबर से फिर से खोले जाएंगे.