इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जून सत्र की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र आधिकारिक विवि की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक किया गया था. परीक्षा ऑफलाइन मोड में हुई थी.
इन परीक्षाओं के लिए 14 सितंबर 2021 को एडमिट कार्ड जारी किया गया था. इग्नू जून टर्म-एंड परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2021 थी. परीक्षा केवल उन छात्रों के आयोजित की गई थी, जो सितंबर 2020 और मार्च 2021 की परीक्षा पूरी नहीं कर सके. परीक्षा का आयोजन कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देश के तहत किया गया था. रिजल्ट 70 फीसदी सिद्धांत परीक्षा और 30 असाइनमेंट के आधार पर तैयार किया गया है.
IGNOU Exam 2021 Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले छात्र विवि की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए गए अलर्ट सेक्शन में जाएं.
-यहां जून परीक्षा रिजल्ट 2021 के लिकं पर क्लिक करें.
-अपना नामांकन नंबर दर्ज कर सबमिट करें.
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अब उसे डाउनलोड करें.