Home राष्ट्रीय सितंबर 2021 में 4 फीसदी तक गिर गए दाम, फेस्टिव सीजन में...

सितंबर 2021 में 4 फीसदी तक गिर गए दाम, फेस्टिव सीजन में कैसा रहेगा सोने की कीमतों का रुख…

16
0

सोने की कीमतों (Gold Prices) में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार यानी 1 अक्‍टूबर 2021 को 0.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. मल्‍टी-कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर दिसंबर 2021 के लिए सोने का वायदा भाव 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जो बृहस्‍पतिवार के मुकाबले 21 रुपये कम था. सितंबर 2021 में एमसीएक्‍स पर सोने की कीमतों में करीब 4 फीसदी की गिरावट (Gold Price Fell) दर्ज की गई है. इससे पहले अगस्त 2021 में इसमें 2.1 फीसदी की कमी आई थी.

कब बनेगा निवेश का शानदार मौका?
आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) में कमोडिटी एंड करेंसी ट्रेड के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1750 डॉलर प्रति औंस के नीचे कारोबार करने तक दबाव में बनी रहेगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस कीमती धातु को 1680 डॉलर के भाव पर मजबूत समर्थन हासिल है. ऐसे में सोने की कीमतों में किसी भी बड़ी गिरावट को निवेशक खरीदारी के शानदार मौके के तौर पर देख सकते हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर में मजबूती से सोने की कीमतों पर दबाव बना रह सकता है. हालांकि, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से वैश्विक स्तर पर महंगाई में बढ़ोतरी हो सकती है.

क्‍यों बढ़ सकती हैं सोने की कीमतें?
कच्चे तेल की बढ़ती कीमत से अक्टूबर 2021 के दूसरे पखवाड़े में सोने की कीमत में जारी गिरावट का दौर बंद सकता है. इसके अलावा भारत में कुछ ही दिनों में शुरू होने वाले फेस्टिव सीजन के दौरान सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है. इससे सोने की कीमतों को समर्थन मिलेगा. वहीं, चीन में मौजूदा बिजली संकट से इक्विटी बाजारों में तेज गिरावट आ सकती है. ऐसे में इक्विटी निवेशक भी सबसे सुरक्षित माने जाने वाले निवेश विकल्‍प सोने में पैसा लगा सकते हैं. इससे भी सोने की कीमतों में इजाफा होगा.

अक्‍टूबर-नवंबर में कितना रहेगा भाव?
अक्टूबर 2021 में सोने की कीमतों में तेजी पर विशेषज्ञों का कहना है कि महीने के पहले पखवाड़े में एमसीएक्‍स पर सोने की कीमत 45,500 से 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर सकती है. दरअसल, इस दौरानअमेरिकी डॉलर मजबूत बना रह सकता है. हालांकि, डॉलर में कमजोरी आना शुरू हुई तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1750 डॉलर से 1760 डॉलर प्रति औंस के बैरियर को तोड़ देगी और अगले एक महीने में 1800 डॉलर से 1850 डॉलर प्रति औंस के तक पहुंच जाएगी. ऐसा हुआ तो एमसीएक्‍स पर गोल्ड की कीमत अगले एक महीने में 48,000 से 48,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here