Home राष्ट्रीय सोना हुआ महंगा, चांदी भी उछली, फटाफट चेक करें लेटेस्‍ट रेट

सोना हुआ महंगा, चांदी भी उछली, फटाफट चेक करें लेटेस्‍ट रेट

49
0

दिल्ली के चंदानी चौक का सर्राफा बाजार खुलते ही आज यानी बुधवार 19 जुलाई को सोने-चांदी का भाव आसमान छू रहा है. सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है, वहीं चांदी का भाव 76 हजार रुपए प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60771 रुपए है. वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 76150 रुपए है.

चांदनी चौक के वाईके ज्वेलर्स के मुताबिक, मंगलवार 18 जुलाई को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 60296 रुपए था, जो आज 475 रुपए उछाल के साथ 60771 रुपए पर आ गया है और 22 कैरेट सोना मंगलवार को 56478 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो आज 425 रुपए महंगा होने के साथ 56903 रुपए हो गया है. शुद्धता के आधार पर सोना चांदी महंगा हुआ है.

दिल्ली में चांदी 454 रुपए महंगी
चांदनी चौक के सर्राफा बाजार में 19 जुलाई को चांदी के भाव में 454 रुपए उछाल आया. इसके बाद चांदी 76150 रुपए प्रति किलो बिक रही है. इससे पहले 18 जुलाई को चांदी का भाव 75696 रुपए था. और 17 जुलाई को चांदी 75743 रुपए प्रति किलो बिक रही थी. 14 जुलाई को 75576 रुपए प्रति किलो थी और 13 जुलाई को चांदी का भाव 73820 रुपए था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here