रेलवे ने ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया है. कोरोना से पहले की तुलना में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया है. कोरोना से पूर्व की तुलना में करीब पांच फीसदी ट्रेने अधिक संचालित हो रही हैं.
रेलवे मंत्रालय के अनुसार कोरोना के बाद से ट्रेनों की संख्या में धीरे धीरे इजाफा किया गया है. मौजूदा समय 10723 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जबकि कोरोना से पहले10196 ट्रेनों का संचालन होता था. इसमें वंदेभारत, शताब्दी, राजधानी, तेजस, गतिमान, हमसफर, दूरंतो, मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं. रेलवे के अनुसार यात्रियों की संख्या को देखते हुए सभी श्रेणी की ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया गया है.
इसी तरह कोरोना से पहले प्रीमियम ट्रेनें यानी वंदेभारत, शताब्दी, राजधानी, तेजस, गतिमान, हमसफर और दूरंतो मिलाकर 1768 ट्रेनें चलती थीं. कोरोना के बाद इन ट्रेनों में वेटिंग बढ़ने लगी तो रेलवे में प्रीमियम ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा किया गया. मौजूदा समय 2088 ट्रेनों का संचालन हेा रहा है.
सबअर्बन ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है. इन ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई गयी है. जहां कोरोना से पहले 5626 सबअर्बन ट्रेनें चलती थीं, वहीं अब 5726 ट्रेनों का संचालन हो रहा है. इस तरह कोरोना से पहले की तुलना में पांच फीसदी ट्रेनों की संख्या मे इजाफा किया गया है.