Home राष्ट्रीय फाइजर ने भारत में 4 प्रमुख दवाओं की बिक्री टाली, कंपनी ने...

फाइजर ने भारत में 4 प्रमुख दवाओं की बिक्री टाली, कंपनी ने ‘तकनीकी मुद्दों’ का जताया संदेह

34
0

अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) ने अपनी निर्माण प्रक्रिया में दिक्कतों को देखते हुए भारत भर के केमिस्टों को अपनी चार दवाओं की बिक्री निलंबित करने की सूचना दी है. 16 मई को, कंपनी ने अपने स्टॉकिस्टों, वितरकों और अस्पतालों से मैग्नेक्स, ज़ोसिन, मैग्नामाइसिन इंजेक्शन और मैग्नेक्स फोर्ट की बिक्री और वितरण को अस्थायी रूप से निलंबित करने का अनुरोध किया है. ये दवाएं गंभीर बीमारी से पीड़ित रोगियों या गहन देखभाल इकाइयों में भर्ती मरीजों को दी जाती हैं.

कंपनी के मुताबिक, इन उत्पादों- मैग्नेक्स, ज़ोसिन और मैग्नामाइसिन इंजेक्शन- का निर्माण एस्ट्रल स्टेरिटेक द्वारा किया जाता है. मैग्नेक्स फोर्ट खुराक में मामूली बदलाव के साथ मैग्नेक्स ब्रांड का विस्तार है. दवाओं का उपयोग बैक्टीरिया के संक्रमण जैसे श्वसन पथ, श्रोणि सूजन की बीमारी, एंडोमेट्रैटिस, पेट में संक्रमण, त्वचा संक्रमण, निमोनिया और गंभीर गर्भाशय संक्रमण के उपचार में किया जाता है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने न्यूज18 को बताया, ‘फाइजर मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन प्रोसेस के हर चरण में मरीज की सुरक्षा और उत्पाद की गुणवत्ता पर सबसे ज्यादा जोर देता है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here