Home राष्ट्रीय समंदर के अंदर मिली 13 फुट चौड़ी सड़क, पुरातत्‍वविद् बता रहे 7000...

समंदर के अंदर मिली 13 फुट चौड़ी सड़क, पुरातत्‍वविद् बता रहे 7000 साल पुरानी

54
0

सोलाइन के पानी में डूबी हुई नियोलिथिक साइट के आसपास पानी की सैटेलाइट इमेजेज की जांच करने के बाद पुरातत्‍वविदों ने भूमध्य सागर की सतह के करीब 16 फीट नीचे एक 13 फुट चौड़ा प्रागैतिहासिक राजमार्ग खोजा है. उनका मानना है कि ये राजमार्ग प्राचीन हवार संस्कृति से जुड़े लोगों ने बनाया है. उनका अनुमान है कि यह पानी में डूबे नवपाषाण स्थल को कोरकुला द्वीप से जोड़ता हो

पुरातत्‍वविदों ने इस प्रागैतिहासिक सड़क की तस्‍वीरें और वीडियो क्लिप फेसबुक पर साझा किए थे. एक तस्‍वीर के कैप्शन में बताया गया था कि पुरातत्वविदों को समुद्र के नीचे 7,000 साल पुरानी सड़क मिली. इसमें कहा गया है कि कोरकुला कभी मुख्य भूमि क्रोएशिया से जुड़ा हुआ था. हिमयुग के अंत में समुद्र का जलस्तर बढ़ने के बाद ये सड़क ढूब गई. बता दें कि इस द्वीप का निर्माण करीब 8,000 साल पहले हुआ था.

प्रागैतिहासिक काल की खोजी गई ये पत्‍थरों से बनी सड़क करीब 4,900 ईसा पूर्व की हो सकती है. इसका सीधा मतलब है कि यह सड़क करीब 7,000 साल पुरानी है. यह खोज कई संस्थानों और कंपनियों के पुरातत्वविदों की एक टीम ने की थी. टीम को ज़दर विश्‍वविद्यालय के माता पारिका लीड कर रहे थे. टीम में डबरोवनिक के संग्रहालय, कोरकुला के शहर संग्रहालय और कस्तेला शहर के संग्रहालय के शोधकर्ता शामिल थे. ये सड़क दर्शाती है कि हवार संस्कृति काफी उन्‍नत थी, जो प्रभावशाली संरचनाओं के निर्माण में सक्षम थी.

टीम ने रेडियोकार्बन विश्लेषण का इस्तेमाल सड़क और बस्ती के निर्माण की तारीख तय करने के लिए किया था. उन्होंने कार्बन डेटिंग के जरिये पता लगाया कि यह बस्‍ती करीब 4,900 ईसा पूर्व की है, जिससे ये इस क्षेत्र की सबसे पुरानी ज्ञात बस्तियों में से एक बन गई है. पुरातत्‍वविदों का दावा है कि बस्ती प्रागैतिहासिक राजमार्ग के जरिये कोरकुला द्वीप से जुड़ी हुई थी. इस सड़क सावधानी से लगाए गए पत्थर के स्लैब से बनी थी. सड़क की खोज क्षेत्र के प्राचीन इतिहास पर प्रकाश डालती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here