Home राष्ट्रीय बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने 64वां स्‍थापना दिवस मनाया

बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने 64वां स्‍थापना दिवस मनाया

41
0

बीआरओ यानी बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने पुणे में अपना 64वां स्‍थापना दिवस मनाया. इस मौके पर रक्षा राज्‍य मंत्री अजय भट्ट ने एकता एवं श्रद्धांजलि अभियान को झंडी दिखायी. समारोह में बाइक और कार शामिल हैं, जो अलग अलग राज्‍यों से होकर गुजरी हैं. समारोह में बीआरओ के डीजी लेफ्टीनेंट जनरल राजीव चौधरी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

पुणे में बीआरओ के स्‍कूल और केन्‍द्र में स्‍थापना दिवस का आयोजन 7 मई को किया गया. इस मौके पर आयोजन किए गए, साथ ही, बाइक और कार रैली को झंडी दिखाई गई . यह रैली एकता बनाए रखने और ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बीआरओ के कर्मयोगियों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाली गयी है. रैली में शामिल कर्मयोगी 10000 किमी का सफर करके पुणे पहुंचे.

यह रैली अलग-अलग दिशाओं से निकाली गयी है. बाइक रैली अरुणाचल प्रदेश किबीथू से 14 अप्रेल को शुरू हुई है और दूसरी कार रैली 24 अप्रैल को लेह के डीएस-डीबीओ से शुरू हुई है. बीआरओ जिन इलाकों पर सड़कों का निर्माण करता है, वहां पर सड़क निर्माण के बारे में सोचना भी मुश्किल होता है. बीआरओ ने अब तक 61500किमी. लंबी रोड का निर्माण किया है. इसमें विश्‍व की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड उमलिंग ला और सबसे ऊंची दो लेन वाली अटल टनल रोहतांग भी शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here