देश में बढ़ती महंगाई के बीच बिजली बिल आम नागरिकों को जोर का झटका दे रही है. लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य में हाफ बिजली बिल योजना (Half Electricity Bill Scheme) के तहत मिलने वाले लाभ से लोगों में काफी ज्यादा खुशी है. आपको बता दें कि इस योजना से 65 लाख से ज्यादा परिवारों को रियायती बिजली का लाभ मिल रहा है. इसके लिए उपभोक्ताओं को आधे पैसे ही देने पड़ते हैं.
इससे बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के काफी पैसे बच रहे हैं. पिछले तीन साल में राज्य के लोगों के करोड़ों रुपये की बचत हुई है. ऊर्जा विभाग की तरफ से बताया गया है कि हाफ बिजली बिल योजना से राज्य के 42 लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल रहा है. हाफ बिजली बिल योजना के अलावा राज्य सरकार कृषक जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत स्थायी और अस्थायी बिजली कनेक्शन वाले किसानों को तीन अश्वशक्ति तक के कृषि पंप के बिजली बिल में 6000 यूनिट प्रतिवर्ष तथा 3 से 5 अश्वशक्ति के कृषि पंपों के बिजली बिल में 7500 यूनिट प्रतिवर्ष की छूट दे रही है.
किसानों को भी मिल रहा फायदा
बिजली बिल योजना से लाभान्वित 41.94 घरेलू बिजली उपभोक्ता, 16.82 लाख BPL बिजली उपभोक्ता, 6.26 लाख से ज्यादा किसान शामिल हैं. हाफ बिजली बिल योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह की गई 400 यूनिट तक की बिजली की खपत पर 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 1 मार्च 2019 से बिजली बिल हाफ योजना लागू की गई है. साथ ही एकल बत्ती कनेक्शन योजना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को हर महीने 30 यूनिट बिजली निशुल्क दी जा रही है.
किन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ
हाफ बिजली बिल सुविधा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता के बिजली बिल की बकाया राशि शेष नहीं होनी चाहिए. लेकिन यदि ऐसे उपभोक्ता पहले की बिल की बकाया राशि का संपूर्ण भुगतान करते हैं, तो भुगतान की तारीख से वे योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हो जाएंगे. इस छूट का लाभ उन उपभोक्ताओं को नहीं मिलता जो दो महीने से अधिक समय तक बिजली का बिल जमा नहीं करते हैं.