अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडेनबर्ग रिसर्च के निशाने पर अब अमेरिकी अरबपति और कॉरपोरेट एक्टिविस्ट कार्ल इकान (Carl Icahn) आएं हैं. कार्ल की कंपनी इकान एंटरप्राइजेज एलपी (Icahn Enterprises LP) के खिलाफ रिपोर्ट जारी कर हिंडेनबर्ग ने आरोप लगाया है कि इकान एंटरप्राइजेज पोंजी स्कीम जैसे इकोनॉमिक स्ट्रक्चर को अपनाया है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद कार्ल इकान की संपत्ति मंगलवार को एक दिन में ही 81,809 करोड़ रुपये (10 बिलियन डॉलर) से ज्यादा कम हो गई. हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद इकान एंटरप्राइजेज एलपी के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट आई.
गौरतलब है कि हिंडेनबर्ग रिसर्च ने भारत के अडानी समूह (Adani Group) के खिलाफ जनवरी में एक विवादास्पद रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी. अभी तक अडानी समूह इस धक्के से उबर नहीं पाया है. शॉर्ट सेलर फर्म ने अडानी के बाद ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी (Jack Dorsey) की कंपनी ब्लॉक (Block Inc) को भी टारगेट किया था.
रिपोर्ट आते ही 20 फीसदी गिरे शेयर
हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के आने के बाद मंगलवार को इकान एंटरप्राइजेज एलपी के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली हुई और शेयर 20 फीसदी तक टूट गए. यह कंपनी कार्ल इकान की होल्डिंग कंपनी के रूप में काम करती है. कंपनी के शेयरों के भाव में भारी गिरावट आने से कार्ल इकान की दौलत में 3.1 बिलियन डॉलर की गिरावट आई. शॉर्ट सेलर फर्म ने इकान एंटरप्राइजेज में कार्ल इकान की उस हिस्सेदारी पर भी चर्चा की, जिन्हें गिरवी रखकर लोन लिया गया है. पहले इनके मार्जिन को ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के द्वारा नेटवर्थ तय करने में कैलकुलेट नहीं किया जाता था. अब इंडेक्स इसे भी शामिल करने लगा है. इस तरह कार्ल इकान की नेटवर्थ के कैलकुलेशन में यहां से अतिरिक्त 7.3 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. इस तरह उनकी दौलत एक दिन में 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा गिर गई.