भारतीय रेलवे इन दिनों खूब जोर शोर से रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने पर काम कर रहा है. यही कारण है कि भारत में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. अब रेलवे अरुणाचल प्रदेश, असम व नागालैंड के बीच रेल कनेक्टिविटी के लिए डिमापुर-कोहिमा न्यू ब्रॉड गेज रेल लाइन परियोजना पर काम कर रहा है. इसका पहला चरण पूरा भी हो चुका है. नॉर्थ ईस्ट की बढ़ती रेल कनेक्टिविटी स्थानीय लोगों और पर्यटकों को काफी लाभ देने वाली है.
अनुमानित लागत से शुरू की गई है. सब्यसाची डे ने मंगलवार को कहा कि निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है और वे समय सीमा के भीतर परियोजना को पूरा करने के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे को उम्मीद है कि नागालैंड की राजधानी कोहिमा 2026 में ट्रेन
डिमापुर-कोहिमा न्यू ब्रॉड गेज रेल लाइन परियोजना तीन चरणों में विकसित हो रही है. जिसका पहला चरण धनसिरी से शोखुवि तक का काम पिछले साल अगस्त में पूरा हो गया है. इसके बनने से 100 साल बाद नागालैंड को एक नया रेलवे स्टेशन रेलवे लाइन मिला.
अरुणाचल प्रदेश में शोखुवी से नाहरलागुन और मेघालय में मेंदीपाथर तक यात्री ट्रेन सेवाएं हाल ही में शुरू की गई हैं. डोनी पोलो एक्सप्रेस असम के गुवाहाटी और अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन तक चलती थी. जो अब शोखुवि तक चलने लगी है.