Home राष्ट्रीय पहले रेलवे राजनीतिक अखाड़ा था, स्वार्थ देखकर रेलमंत्री बनाए जाते थे…’ राजस्थान...

पहले रेलवे राजनीतिक अखाड़ा था, स्वार्थ देखकर रेलमंत्री बनाए जाते थे…’ राजस्थान में बोले पीएम मोदी, जानें भाषण की 8 खास बातें

42
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंस से लाइव जुड़े रहे. कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र भी जयपुर जंक्शन पर उद्घाटनस्थल कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने संबोधित भी किया. इस ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी और यह अजमेर एवं दिल्ली कैंट के बीच चलेगी. यह ट्रेन जयपुर, अलवर और गुड़गांव में भी रुकेगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. इस मार्ग की वर्तमान में सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस है जो दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच का सफर 6 घंटे 15 मिनट में तय करती है. इस प्रकार वंदे भारत एक्सप्रेस उस मार्ग पर चलने वाली वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में 60 मिनट तेज होगी. पीएमओ ने कहा कि यह ट्रेन पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संपर्क में सुधार करेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘वंदे भारत एक्सप्रेस ‘India First, Always First’ की भावना को समृद्ध करती है. मुझे खुशी है कि वंदे भारत ट्रेन आज विकास, आधुनिकता, आत्मनिर्भरता और स्थिरता का पर्याय बन चुकी है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज की वंदे भारत की यात्रा कल हमें विकसित भारत की यात्रा की ओर ले जाएगी. जब से ये आधुनिक ट्रेनें (वंदे भारत) शुरू हुई हैं तब से करीब करीब 60 लाख लोग इन ट्रेनों में सफर कर चुके हैं. तेज रफ़्तार वंदे भारत की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ये लोगों का समय बचा रही है. तेज रफ़्तार से लेकर खूबसूरत डिजाइन तक… वंदे भारत ट्रेन तमाम खूबियों से संपन्न है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘इन्हीं सब खूबियों को देखते हुए आज देश में वंदे भारत ट्रेन का गौरवगान हो रहा है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘मां भारती की वंदना करने वाली राजस्थान की धरती को आज पहली ‘वंदे भारत’ ट्रेन मिल रही है. दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्प्रेस से जयपुर-दिल्ली आना जाना अब और आसान हो जाएगा. यह ट्रेन राजस्थान की पर्यटन उद्योग को भी बहुत मदद करेगी.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘बीते 2 महीने में ये छठी वंदे भारत है, जिसे हरी झंडी दिखाने का मुझे सौभाग्य मिला है. वंदे भारत पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जो मेड इन इंडिया है. वंदे भारत पहली ऐसी ट्रेन है, जो इतनी कॉम्पैक्ट और कुशल है. वंदे भारत पहली स्वदेशी सुरक्षा तंत्र कवच के अनुकुल है.’
वहीं पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले ट्रेनों को राजनीति का अखाड़ा बनाया गया. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद रेलवे के आधुनिकीकरण पर हमेशा राजनीतिक स्वार्थ हावी रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here