Home मुख्यमंत्रियों की खबरें/राज्यों की खबरें स्वच्छ भारत जन आंदोलन की अगुवाई करने के लिए महिलाओं के योगदान...

स्वच्छ भारत जन आंदोलन की अगुवाई करने के लिए महिलाओं के योगदान की सराहना की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने

231
0

कुरुक्षेत्र (हरियाणा) स्‍वच्‍छ शक्ति 2019 सम्‍मेलन में भाग लेने आई देश भर की 16000 महिला स्‍वच्‍छता चैम्पियनों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल स्‍वच्‍छ भारत जन आंदोलन की अगुवाई करने के लिए महिलाओं के योगदान की सराहना की है, कुरुक्षेत्र में एकत्र जन समूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने भगवत गीता के जन्‍म स्‍थान कुरुक्षेत्र में इस सम्‍मेलन को आयोजित करने की प्रतीकात्‍मकता की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि देश भर की हजारों स्‍वच्‍छाग्र‍ही महिलाओं की उपस्थिति इसी भूमि पर एक अन्‍य संदेश लेकर आई है और यह देश तथा दुनिया में स्‍वच्‍छता के संदेश को मजबूती प्रदान करेगी, इस कार्यक्रम में मौजूद नाइजीरिया सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल का उन्‍होंने जिक्र किया और उन्‍हें प्रत्‍यक्ष तौर पर संबोधित करते हुए कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि वे भारत से स्‍वच्‍छता का संदेश लेकर न केवल अपनी मातृभूमि में जाएंगे बल्कि समूची दुनिया में भी इसे ले जाएंगे। प्रधानमंत्री ने महिलाओं के लाभ से जुड़ी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, उज्‍ज्‍वला, पी.एम.ए.वाई, मुद्रा योजना, महिला स्‍व–सहायता समूहों के लाभ के लिए दीन दयाल अंत्‍योदय योजना, मातृत्‍व अवकाश में बढ़ोतरी, पुलिस बल, महिला थानों में अधिक महिलाओं को नियुक्‍त करने, महिला स्‍वास्‍थ्‍य के लिए स्‍वास्‍थ्‍य योजनाओं सहित विभिन्‍न अन्‍य योजनाओं के अंतर्गत महत्‍वपूर्ण प्रगति के लिए हरियाणा सरकार की सराहना की। प्रधानमंत्री ने हरियाणा में 7 केन्‍द्रीय और राज्‍य विकास परियोजनाओं की श्रृंखाओं की शुरूआत की। जन समूह को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री ने जनवरी, 2019 में स्‍वच्‍छ सुन्‍दर शौचालय अभियान के अंतर्गत देश के विभिन्‍न भागों में पेंट किए हुए रंगीन और आकर्षक शौचालयों की एक प्रदर्शनी देखी। केवल एक महीने में ग्रामीण भारतीय परिवारों ने 1.34  करोड़ शौचालयों को पेंट किया और उन्‍हें सजाया। प्रधानमंत्री ने देश के सभी 5 मंडलों- उत्‍तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और मध्‍य से आई 12 महिला चैम्पियनों को इस अभूतपूर्व अभियान में योगदान देने के लिए पुरस्‍कार प्रदान किए। अभियान के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि इतिहास में यह एक अनोखी सौंदर्य प्रतियोगिता है, जहां प्रतियोगी शौचालय हैं और ‘इज्‍जत घर’, एक शौचालय का मालिक होना और उसे इस्‍तेमाल करने में आज गर्व की भावना पैदा हो रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री को हरियाणा के राज्‍यपाल सत्‍यदेव नारायण आर्य ने प्रधानमंत्री के स्‍वच्‍छता उद्धरणों के संकलन की “स्‍वच्‍छ भारत : संकल्‍प से सिद्धि” शीर्षक वाली पुस्‍तक की प्रथम प्रति उन्हें भेंट की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here