Home ललितकला एवं संगीत डेप एक्सहिबिशन को कला से सजाया कलिंगा यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने।

डेप एक्सहिबिशन को कला से सजाया कलिंगा यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने।

357
0

रायपुर(छ.ग.), कलिंगा यूनिवर्सिटी के द्वारा मैग्नेटो द मॉल में दो दिवसीय इस एक्सिबिशन ” डेप ” लगाया गया है, जिसमें सुगन्धित कैंडल्स, हैंडलूम का बना सामान, स्कलप्चर्स रखे गए हैं। एक्सहिबिशन में एक्सलुसिव हैंडमेड क्ले आर्ट के वाल हैंगिंग्स, मीनाकारी के लैम्प्स, थीम बेस्ड हैंगिंग्स में जिसमे डिज्नी लैंड से इंस्पायर प्रिंसेस टिंकर बेल ख़ास सामान हैं। साथ ही कस्टमाइज्ड किया हुआ ट्रक टायर का सेंट्रल टेबल भी आकर्षित करने वाला है। हैण्डमेड मट्टी से बने कई डेकोर आइटम्स रखे गए हैं, साथ ही डेकोरेटिव एन्वालोप, सुनहरे गिफ्ट पैक्ड नारियल के खूबसूरत ऑप्शन्स भी यहाँ है, सभी सामान स्टूडेंट्स ने मात्र 20 दिनों में बनाया है। एक्सहिबिशन की ख़ास बात यह है कि इसमें सभी सामान हैंडमेड एवेम नेचुरल प्रोडक्ट्स से बने हुए हैं, साथ ही सभी यंग स्टूडेंट्स की ख़ास पेशकश होगी। साथ ही घर की सजावट को खास बनाने के लिए हैंडमेड पेंटिंग्स, हैंडमेड वुडेन फ्रेम्स एव डेकोरेटिव एवं मीनाकारी किये हुए हैंगिंग लैम्प्स, हर्बल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स तथा रूम डिफ्यूसर्स, घर में सजावट के अन्य खास प्रोडक्ट्स देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here