सुहिणी सोच, रायपुर का चतुर्थ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न|

रायपुर, 01-03-2023| सुहिणी सोच, रायपुर का चतुर्थ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ, अतिथि के तौर पर श्री साँई लाल दास, श्री राम गिंडलानी, श्री श्रीचंद सुंदरानी का स्वागत हुआ| अहमदाबाद से पधारे श्री तुलसी भाई टेकवानी, श्री चेतन तारवानी, श्री अशोक नैनवानी, श्रीमति सुषमा जेठानी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और सुहिणी सोच द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया| साथ ही सचिवीय प्रतिवेदन, करिश्मा कमलानी, कोषाध्यक्ष प्रतिवेदन पल्लवी चिमनानी एवं अध्यक्ष का प्रतिवेदन विध्या गंगवानी पढ़ा गया | बैठक का मुख्य उद्देश्य अध्यक्ष कार्यकारिणी एवं नये सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का मुख्य एजेंडा था। कार्यक्रम में श्रेष्ठ सिंधी महिला सम्मान उन पाँच महिलाओं (जिनकी उम्र 45 के अंदर है ) को दिया गया, ज़ो अलग-अलग क्षेत्र में समाज का नाम गौरान्वित कर रही है| व्यवसाय के क्षेत्र में श्रीमति डिम्पल खट्टर, शासकीय सेवा के क्षेत्र में कु. शिखा आहूजा, समाज सेवा के क्षेत्र में श्रीमति जया जीवानानी, कला के क्षेत्र में राजिम की कु. निक्की फ़ोटानी, और खेलकूद के क्षेत्र में दुर्ग की पलक हिरानी को सम्मानित किया गया| सुहिणी सोच वारा सम्मान से श्रीमती मधु बहादुर सिंह एवं श्री राजू भाई तारवानी को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया| सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम को रेखा पंजवानी, सोनिया इसरानी द्वारा तथा शपथ ग्रहण, सम्मान समारोह को साक्षी माखीजा एवं कशिश गोवानी संचालित किया गया|