Home कृषि जगत देश भर में 24 घंटे में आए कोरोना के 975 केस, 5...

देश भर में 24 घंटे में आए कोरोना के 975 केस, 5 की मौत, डरा रहे हैं दिल्ली के आंकड़े

26
0

देश में वैसे तो कोरोना की चौथी लहर नहीं आई है, लेकिन संकेत अच्छे नहीं हैं. खास कर दिल्ली ने टेंशन बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे के अंदर देश भर में कोरोना के सिर्फ 975 केस आए है. जबकि अकेले दिल्ली में 366 नए मरीज़ मिले हैं. उधर देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान वायरस के संक्रमण से 5 लोगों की मौत हुई है. जबकि इस दौरान 796 लोग कोरोना से ठीक हुए. देश में एक्टिव केस की संख्या 11366 पर पहुंच गई है.

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 366 नये मामले सामने आए. जबकि संक्रमण दर बढ़ कर 3.95 प्रतिशत पर पहुंच गई. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोविड के मामलों और संक्रमण दर में वृद्धि दर्ज की गई है. शहर में कोविड के कुल 685 मरीज अपने घरों पर क्वारंटीन में हैं.अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 9,735 बिस्तरें हैं और उनमें से 51 (0.52 प्रतिशत) अभी भरे हुए हैं.

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं केस
बता दें कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 325 नये मामले सामने आये थे, जबकि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई थी.वहीं, संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत रही थी. बुधवार को, कोविड के 299 मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत रही थी.

नोएडा में भी अलर्ट
गौतमबुद्ध नगर जिला में संक्रमण के 43 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,832 हो गयी है. गौतमबुद्ध नगर जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 43 नए मामले आए हैं, जिनमें 16 बच्चे हैं। स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय ने बताया कि बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी किसी स्कूल से नहीं मिली, बल्कि अभिभावकों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नए मामलों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,832 हो गयी है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 156 है. संक्रमण से उबरे 10 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here